क्राइम : अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया, दुकानदार की पिटाई कर गल्ले में रखा सारा पैसा लुट कर ले गए
जमशेदपुर : मानगो बाजार स्तिथ कपड़े की दुकान मनमोहक कलेक्शन में 12 सितंबर की रात अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया। दुकानदार अमिताभ गुप्ता की भरपूर की पिटाई कर गल्ले में रखा सारा पैसा लुट कर ले गए ।जानकारी मिलने में भाजपा नेता विकास सिंह अमिताभ गुप्ता के घर गए अमिताभ गुप्ता ने बताया कि रविवार के दिन जरूरी डॉक्यूमेंट निकालने के कारण दस मिनट के लिए दुकान खोला था उसी बीच में हमलावर आ गए जान लेने की नियत से बांस के फराटे से मेरी भरपूर पिटाई की और गले में रखा हुआ ₹70000 लेकर भाग गए । भाजपा नेता विकास सिंह परिवार वालों से मिलकर हौसला बढ़ाते हुए कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है मौके में पहुंचे विकास सिंह मानगो थाना के थानेदार से मांग किया की अविलंब अपराधियों की गिरफ्तारी होनी चाहिए।

विकास सिंह ने अमिताभ गुप्ता के शरीर में लगी चोट को भी देखा अमिताभ गुप्ता दर्द से कह रहे हैं ।विकास सिंह ने कहा कि गिरफ्तारी नहीं हुई तो मानगो बाजार के साथियों के साथ एसएसपी कार्यालय में जाकर एसएसपी से मिलकर दुकानदार भाई अपनी जान माल की सुरक्षा की फरियाद करेंगे। मौके में मुख्य रूप से प्रमोद मिश्रा, विजय ओझा, नीरज साव, शिव साव, सुशील गुप्ता, कन्हैया सिंह, विशाल सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।