सरगम बॉयज क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्न, विजेता व उपविजेता के मध्य पुरस्कार राशि वितरित
                न्यूज़ टेल/जमशेदपुर: सरगम बॉयज क्लब द्वारा आयोजित स्वर्गीय ललन यादव मेमोरियल फ्लड लाइट शार्ट पिच क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन धूमधाम से सम्पन्न हुआ। जिसमे उद्धघाटन समारोह मे मुख्य अथिति के रूप मे इण्डिया गठबंधन के उम्मीदवार समीर मोहनती, कॉंग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दूबे, टाटा मोटर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते जी, महामंत्री आर के सिंह जी यूथ इंटक के जिलाध्यक्ष राजेश सिंह राजू जी टेल्को मण्डल के पूर्व भाजपा अध्यक्ष पप्पू मिश्रा जी उपस्थित हुए..।
विजेता के रूप मे पंचू इलेवन किताडीह और उपविजेता के रूप मे अरमान बारिगोरा ने जीत दर्ज किया। विजेता को 12 हजार साथ मे ट्रॉफी और उपविजेता को 7000 और साथ मे ट्रॉफी प्रदान की गई मैन ऑफ़ द सीरीज का अवार्ड अरमान के बिक्रम को बेस्ट बैट्समैन का अवार्ड रौनक, बेस्ट बॉलर राजीव , बेस्ट फिल्डर बबलू बेस्ट एमेर्जिन प्लेयर सौम्या राज, और मन ऑफ़ द मैच इन फाइनल विष्णु को मिला।
इस टूर्नामेंट को सफल बनाने मे मुख्य रूप से लव सिंह,अभय पाण्डेय,रणविजय सिंह, राकेश सिंह , बबलू, संजय, विशाल,आयन, टुकटुक,सोम, शैलेश का सहरानीय योगदान रहा।