जुस्को यूनियन अध्यक्ष से विधायक सरयू राय का हुवा शिष्टाचार मुलाकात
जमशेदपुर : झारखंड के तेज तर्रार विधायक सरयू राय ने लिछले तीन दशकों से मजदूर यूनियन की अध्यक्षता कर मजदूरों लाभ दिलाने वाले वर्तामान के जुस्को यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय के यूनियन ऑफिस में एक शिष्टाचार मुलाकात हुई । जहा एक पुष्प भेट प्रदान कर आदर के साथ यूनियन के चुनाव पर बात हुई कि आखिर चुनाव कियु रुकी है और क्या चल रहा है ।