अतिक्रमण हटाओ अभियान के विरोध में निगम पार्षदों ने रांची नगर निगम में दिया धरना
राँची : हरमू नदी के किनारे बसे लोगों का घर तोड़ने के विरोध में आज रांची नगर निगम कार्यालय में विभिन्न वार्ड के पार्षदों ने धरना दिया। वार्ड पार्षदों का कहना है जो अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा है वह सरासर गलत है रांची नगर निगम और जिला प्रशासन के द्वारा हाईकोर्ट को गुमराह किया गया है अधिकारियों के द्वारा हाईकोर्ट में गलत हलफनामा दिया गया है जिसकी वजह से गरीबों का घर आज तोड़ा जा रहा है एक तरफ तीसरी लहर की डर और बरसात में लोगों को बेघर किया जा रहा है जिस पर तुरंत रोक लगना चाहिए अन्यथा बहुत जल्द हम जनता के साथ करेंगे आंदोलन।