महामारी को परास्त करने के कार्य में अपना योगदान दें : कौशिक घोष
जमशेदपुर : बीते 1 साल से अभी तक पूरे विश्व में आमजनों की जिंदगी की सबसे महत्वपूर्ण जिसे हम जान कहते हैं, इस वैश्विक महामारी के चलते अस्त व्यस्त हो चुकी है, केंद्र सरकार, राज्य सरकार के द्वारा ली गई महत्वपूर्ण फैसले के कारण आज हम इस वैश्विक महामारी को पराजित करते हुए देश और राज्य को साथ लेते हुए फिर से एक ऊर्जावान उम्मीदों के साथ दौड़ने की राह पर हैं, इसका अधिकांश श्रेय हमारे डॉक्टर और उनसे जुड़े मेडिकल स्टाफ को जाता है, क्योंकि जब सब दरवाजे बंद थे तो ईश्वर के रूप में इन सभी ने हमारा साथ दिया, पूरे देश, झारखंड राज्य की ओर इन्हें नमन। वहीं अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जमशेदपुर महानगर के जिला सचिव कौशिक घोष ने कहा कि झारखंड राज्य और समस्त देश के जनता तक यह संदेश देना चाहते हैं कि भारत सरकार द्वारा स्वीकृत की गई वैक्सीन महामारी के इस रोग को खत्म करने के लिए काफी लाभदायक है, झूठी अफवाहों में ध्यान ना दें और केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा दी जा रही वैक्सीन को जल्द से जल्द लेने का अपने दायित्वों का पालन करें, वैक्सीन लेने के बाद आपके अंदर एक अलग ही ऊर्जा महसूस करने को अनुभव होगा तो देर ना करें वैक्सीन लेके अपने देश और झारखंड राज्य को इस महामारी को परास्त करने के कार्य में अपना योगदान प्रदान करें।