कॉन्ट्रेक्टर वेलफेयर एंड लीगल फ़ोरम ने टेंडर रेट को पूर्ववत करने की उठायी मांग
जमशेदपुर
कॉन्ट्रेक्टर वेलफेयर एंड लीगल फ़ोरम ने राज्य के मुख्यमंत्री को एक मांग पत्र सौंपकर है टेंडर रेट को पूर्व की भांति करने की मांग की है।
अपनी मागों के संबंध में इन्होंने कहा कि पूर्व में टेंडर को 10 प्रतिशत छोड़कर उठाना पड़ता था, लेकिन पिछले दिनों इसे बढ़ाकर 25 प्रतिशत कर दिया गया है। ऐसे में अगर टेंडर राशि से 25 प्रतिशत की कटौती की जाएगी तो बेहतर क्वालिटी का निर्माण संभव नही हो पायेगा। इन्होंने एफ 2 संवेदक श्रेणी जो वर्षों से ढाई करोड़ की श्रेणी में था उसे पांच करोड़ तक बढ़ाए जाने की मांग की है। इतना ही नहीं उन्होंने स्थानीय कार्य के लिए स्थानीय संवेदकों को प्राथमिकता दिए जाने की मांग भी सीएम से की है।