रांची में कांग्रेस का ईडी कार्यालय घेराव, भाजपा पर लोकतंत्र और संविधान की ‘हत्या’ का आरोप

रांची:रांची में बुधवार को कांग्रेस ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय का घेराव करते हुए भाजपा पर लोकतंत्र और संविधान की ‘हत्या’ का आरोप लगाया। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के राजू ने कहा कि जिस नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को पहले ही क्लीन चिट मिल चुकी है, उसे फिर से उठाया जाना केंद्र सरकार की बदले की राजनीति का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि केंद्र ईडी जैसे एजेंसियों का उपयोग कर विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है, जो लोकतंत्र के लिए खतरा है।

प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव समेत कई नेताओं ने भी भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि हर चुनाव से पहले ईडी की सक्रियता भाजपा की साजिश को उजागर करती है। सभा में मौजूद नेताओं ने दावा किया कि राहुल गांधी जनता के मुद्दे उठा रहे हैं जिससे केंद्र सरकार घबरा गई है, और अब एजेंसियों के जरिए उन्हें चुप कराने की कोशिश हो रही है।