कांग्रेस ने चलाया स्पीक अप फॉर फ्री यूनिवर्सल वैक्सीनेशन सोशल मीडिया कैंपेन, केंद्र से किया मुफ्त टीकाकरण सुनिश्चित करने की मांग
राँची : आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में स्पीक अप फॉर फ्री यूनिवर्सल वैक्सीनेशन सोशल मीडिया कैंपेन चलाया गया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप, फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड कर प्रधानमंत्री से मुफ्त यूनिवर्सल टीकाकरण सुनिश्चित करने की मांग की गई, अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने के उपरांत मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि जब से यह देश आजाद हुआ है तब से केंद्र सरकार की यह नीति रही है कि जितने भी तरह की महामारियों के लिए टीके का निर्माण हुआ है,देश में छोटे बच्चों से लेकर बड़े बूढ़े, बुजुर्गों, महिलाओं को मुफ्त टीका देती रही है लेकिन वर्तमान में पता नहीं क्यों केंद्र की सरकार ऐसी नीति बना रही है कि राज्यों को अपने संसाधनों से खरीद कर टीका उपलब्ध कराना पड़ रहा है, केंद्र की सरकार युद्ध स्तर पर वैक्सीन उपलब्ध कराएं ताकि वर्ष के अंतिम तक हम अपने लोगों को वैक्शीनेट कर सकें।
इधर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी केंद्र सरकार से पूरे देश में फ्री वैक्सीन देने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा है कि बजट भाषण में केंद्रीय वित्त मंत्री फ्री वैक्सीन के नाम पर और बीजेपी नेताओं ने पांच राज्यों के चुनाव में फ्री वैक्सीन देने का चुनावी नारा बुलंद किया और अब जब देने की बारी आई तो केंद्र सरकार के लिए अलग राज्य सरकार के लिए अलग और प्राइवेट संस्थाओं के लिए अलग टैरिफ लागू कर दिया।