बक्सर में खरगे की फ्लॉप रैली पर गिरी गाज, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज पांडेय निलंबित
बिहार:कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की बक्सर में आयोजित रैली अपेक्षित भीड़ न जुटा पाने के कारण फ्लॉप साबित हुई। इसके बाद कांग्रेस ने कड़ा कदम उठाते हुए बक्सर जिले के कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार पांडेय को निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि रैली के लिए जितनी कुर्सियां लगाई गई थीं, उसमें से 10 फीसदी से भी कम लोग पहुंचे।

बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने रैली की असफलता की जिम्मेदारी जिलाध्यक्ष पर डालते हुए कार्रवाई की। कांग्रेस हाईकमान इस कार्यक्रम को लेकर काफी गंभीर था, क्योंकि यह रैली लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही थी। भीड़ की भारी कमी ने पार्टी की साख पर सवाल खड़े कर दिए।

खरगे ने अपनी रैली में प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा, लेकिन उनकी बातें सुनने के लिए पर्याप्त संख्या में लोग मौजूद नहीं थे। इस घटना से कांग्रेस की बिहार में जमीनी पकड़ को लेकर कई सवाल उठ खड़े हुए हैं, और माना जा रहा है कि पार्टी अब चुनावी रणनीति में बदलाव कर सकती है।