शंभू नाथ चौधरी के समर्थन में 5 सितंबर को सोनारी में सम्मेलन।
1 min read
जमशेदपुर। कल्याण समिति, मिशन 2024 की बैठक शुक्रवार को सोनारी खूंटाडीह में जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट से घोषित प्रत्याशी शंभु चौधरी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सोनारी का सम्मेलन पांच सितंबर को कराने का निर्णय लिया गया. सम्मेलन सोनारी में होगा. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के स्थानीय विधायक ने पांच सालों में जनता की जनसमस्याओं के लिए कोई कार्य नहीं किया. जमशेदपुर पश्चिम की जनता अभी भी सड़क, बिजली, पानी, साफ- सफाई जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. जबकि विधायक चैन की नींद सो रहे है. बैठक में अधिवक्ता जनार्दन सिंह, अर्जुन सिंह, देवानंद सिंह, राजेश तिवारी, देवराज जंघेल, पवन सिंह, दीपक पूर्ति, बबलू शर्मा, अखिलेश कुमार, मुकेश कुमार, पवन, अभिनंद सिंह, भवानी, शिवनंदन, चंदा देवी, ज्योति आदि मौजूद थे.
