सी. पी. कबीर क्लब में रंगारंग सावन महोत्सव, विधायक पूर्णिमा साहू रहीं मुख्य अतिथि।
1 min read
न्यूज टेल डेस्क : सी. पी. कबीर क्लब प्रांगण में महिला समिति की अध्यक्ष देवकी साहू के नेतृत्व में सावन महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू थीं, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. अंजू बाजोरिया और सम्मानित अतिथि पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार, क्लब अध्यक्ष मनमोहनलाल साहू उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत संत कबीर जी की आरती व दीप प्रज्वलन से हुई। अतिथियों को फूलों के गुलदस्ते देकर सम्मानित किया गया।

हरियाली और उत्साह से सराबोर दिखीं महिलाएं, सावन क्वीन व फन गेम्स ने बढ़ाया उत्सव का रंग।
महिलाएं पारंपरिक हरे परिधान, हरी चूड़ियां और साज-श्रृंगार में सजकर पहुंचीं। उत्सव में ‘सावन क्वीन’, ‘सावन महतारी’, ‘लकी ड्रॉ’, ‘बम ब्लास्ट’, ‘पासिंग बॉल’, ‘सखी-सहेली बॉल’ जैसे फन गेम्स का आयोजन हुआ, जिसमें महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सामाजिक संगठनों से आए पदाधिकारियों को फूलों और सुहाग सामग्री (सिंदूर, बिंदी आदि) देकर सम्मानित किया गया।

छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के फूड स्टॉल बने आकर्षण का केंद्र।
महोत्सव में छत्तीसगढ़ी स्वाद से भरपूर फूड स्टॉल लगाए गए। पुष्पा ने अप्पे, पास्ता और फ्रेंच फ्राई परोसे, कुसुम ने गोलगप्पा, ननेश्वरी ने अरसा, नंदिनी ने मोमोज, मटर चाट, मैना देवी ने पकौड़ी, अचार, पापड़ और मुर्रकु, पम्मी ने झालमुड़ी से सभी को स्वाद का आनंद दिलाया। मंच संचालन नीतू साहू और धन्यवाद ज्ञापन हेमा साहू ने किया। कार्यक्रम में देवकी साहू, सरिता साहू, मंजू साहू, हेमा साहू, जमुना देवी, अनीता साहू समेत कई महिलाएं शामिल रहीं।