अल कबीर पॉलिटेक्निक में स्वच्छता पखवाड़ा समापन समारोह एवं अभियंता दिवस का अयोजन
1 min read
न्यूज़ टेल/जमशेदपुर: अल-कबीर पॉलिटेक्निक में दिनांक दिन के 1.00 बजे संस्थान के सभागार में स्वच्छता पखवाड़ा-2022 का समापन समारोह एवं अभियंता दिवस आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डाॅ. हसन इमाम मलिक, वरिष्ठ खेल प्रशासक, स्पोटर््स डिवीज़न, टाटा स्टील ने शिरकत की।
प्राचार्य वारिस सरवर इमाम ने स्वागत भाषण देकर सभा में मौजूद सभी स्टाफ एवं विद्यार्थियों से तन एवं मन की शुद्धता वर्ष भर बनाये रखने का आहवान किया। उन्होंने आज के दौर में आनलाइन गेमिंग को कृत्रिम आपदा बताते हुए आज की युवापीढ़ी को उससे दूर रहने की नसीहत दी।
अब्दुल रहमान ने स्वच्छता पखवाड़ा-22 का संपूर्ण ब्यौरा प्रस्तुत किया। मोहम्मद सईद ने अभियंता दिवस के महत्व को बताते हुए भारतरत्न सर मोक्षगुंडम विश्वेशरैय्या की जीवनी पर प्रकाश डाला।
इसके पूर्व दिनांक 13.09.2022 को स्वच्छता पखवाड़ा के तहत ‘‘ओरल हाइजीन’’ पर डाॅ. मोहम्मद सदफ बिन मनव्वर, दंत चिकित्सक, राबिया डेंटल क्लिनिक, जमशेदपुर का व्याख्यान किया गया, जिसमें उन्होंने मुंह (दांत, जीह्वा, मसूड़े) से संबंधित स्वास्थ्य सुरक्षा की चर्चा की। स्वच्छता पखवाड़ा के अंतिम दिन दोपहर 12.30 बजे संस्थान के खेल मैदान में विद्यार्थियों ने ‘‘नशामुक्त भारत’’ विषय पर नुक्कड़ नाटिका प्रस्तुत की।
मुख्य अतिथि डाॅ. हसन इमाम मलिक साहब ने श्रोताओं का हौसला अफजाई करते हुए अल-कबीर पाॅलिटेक्निक के साथ उनके पुराने सबंधों की यादें ताजा की और सभी से अपने कुशल स्वास्थ्य के लिए समय निकाल कर कसरत के तौर पर प्रतिदिन 45 – 60 मिनट पैदल चलने की गुज़ारिश की। स्वच्छता पखवाड़ा-2022 के सफल संचालन के लिए उन्होंने संस्थान के सभी सदस्यों को बधाइयाँ दीं।
कबीर वेलफेयर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष जियाउल मुबीन अंसारी ने अपने वक्तव्य के माध्यम से सभी का मार्गदर्शन किया। कबीर वेलफेयर ट्रस्ट के सचिव ज़फर इमाम भी सभा में उपस्थित थे। संस्थान के हाऊसकीपिंग कमिटी के तत्वाधान में 1 से 15 सितंबर तक आयोजित सभी कार्यक्रमों के प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। चंदना शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन देकर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।