गोविंदपुर में डेंगू और बरसाती बीमारियों का प्रकोप, स्वच्छता अभियान शुरू।
1 min read
न्यूज टेल डेस्क: गोविंदपुर क्षेत्र में डेंगू और अन्य बरसाती बीमारियों के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष कुमार और पंचायत समिति सदस्य सतवीर सिंह बग्गा के संयुक्त प्रयास से स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान के तहत जेसीबी और ट्रैक्टर के माध्यम से सामुदायिक विकास मैदान, बंगाल स्वीट्स के सामने, हाट बाजार, मार्केट रोड, तीनतल्ला, जनता फ्लैट, एलआईजी और विवेक विद्यालय के समीप के क्षेत्रों से कचरा हटाया जा रहा है। यह अभियान तीन दिनों तक चलाया जाएगा।

डोर-टू-डोर सेवा के बावजूद जनता खुले में फेंक रही कचरा।
डॉ परितोष ने बताया कि सिंगल और डबल रूम हाउसिंग कॉलोनी में डोर-टू-डोर कचरा उठाव की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, लेकिन अधिकांश नागरिक 80 रुपये मासिक शुल्क देने से बच रहे हैं। 1000 घरों में से मात्र 400 घर ही शुल्क का भुगतान कर रहे हैं, जिससे यह सेवा भविष्य में बंद होने की संभावना है। उन्होंने लोगों से अपील की कि स्वच्छता को प्राथमिकता दें और सेवा को चालू रखने में सहयोग करें।

जनता से सहयोग की अपील, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने निभाई भूमिका।
स्वच्छता अभियान में सतवीर सिंह बग्गा ने भी जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि बीमारियों से बचाव के लिए स्वच्छता जरूरी है। इस अभियान में सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश सिंह, विजय कुमार, सत्यजीत बनर्जी, निकेश सिंह, बिस्वजीत महतो और जितेंद्र सिंह ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। डॉ परितोष ने अभियान को निजी खर्च से संचालित करते हुए समाज सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया।