गोविंदपुर में चलाया गया सफाई अभियान, जेसीबी और हाइवा से हटाया गया कचरा।
1 min read
न्यूज टेल डेस्क: गोविंदपुर में साफ-सफाई को लेकर एक विशेष अभियान चलाया गया, जिसकी अगुवाई जिला परिषद् सदस्य डॉ. परितोष कुमार और पंचायत समिति सदस्य सतबीर सिंह बग्गा ने की। इस अभियान के तहत सामुदायिक विकास मैदान, मेन रोड और हाट बाजार जैसे प्रमुख स्थानों से जेसीबी और हाइवा की मदद से करीब 5 हाइवा कचरा हटाया गया। लंबे समय से जमा यह कचरा स्थानीय लोगों की समस्या बना हुआ था।

डॉ. परितोष ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत दो वर्षों से गोविंदपुर में डेंगू जैसी बीमारियां फैलती रही हैं। इस बार बरसात से पहले ही प्रमुख स्थानों की सफाई कर बीमारियों की रोकथाम का प्रयास किया गया है। उन्होंने बताया कि गोविंदपुर हाट बाजार में सप्ताह में दो दिन दस पंचायतों के ग्रामीण आते हैं, ऐसे में वहां सफाई अति आवश्यक थी।

सतबीर सिंह बग्गा ने स्थानीय कंपनियों की निष्क्रियता पर सवाल उठाए और कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में उनका कोई योगदान नहीं दिखता। इस अभियान में दिनेश सिंह, विजय कुमार, बालाजी भगत, शंभू सिंह, छोटे लाल, विश्वजीत महतो, भीम यादव और जयदीप कुमार समेत कई लोगों ने अहम भूमिका निभाई।
