पानी भरने को लेकर विवाद में झड़प, तीन लोंग घायल….जाने पूरी ख़बर !

झारखंडः सिदगोड़ा 10 नंबर बस्ती के पदमा रोड में पानी भरने को लेकर हुए विवाद में तीन लोग घायल हो गए। स्थानीय निवासी सुमिति पासवान और उनके बच्चों को ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। घटना के बाद सभी घायल शिकायत करने थाना पहुंचे, जहां से सभी को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया।
घटना के संबंध में घायल सुमिति पासवान ने बताया कि साल 2009 में पति उदय पासवान की मौत हो गई, तब से ससुराल पक्ष के लोग उसे घर से भगाकर संपत्ति हड़पना चाहते हैं। पीड़िता अपनी बेटी पूजा कुमारी और बेटे के साथ रहती है।
सोमवार को जब वह काम से लौटकर पानी भरने नल पर गई तो विवाद शुरू हो गया। इसके बाद उसपर ससुर राम स्वरूप सिंह, देवर सुधा पासवान, उसकी पत्नी अनीता देवी, जेठ विजय पासवान, जेठानी कलावती देवी और उसकी बेटी ने मिलकर हमला कर दिया। हमले में उसके परिवार के तीन लोग घायल हो गए।