कपड़ा सुखाने को लेकर पड़ोसियो के बीच जमकर मारपीट
जमशेदपुर : न्यू बारीडीह क्षेत्र में घर के आगे की जमीन पर कपड़ा सुखाने को लेकर दो पड़ोसियो के बीच आपस मे जमकर मारपीट करते हुए एक वीडियो हुवा वायरल। जिसमे आप देख सकते है कि दोनों पड़ोसी किस तरह से एक दूसरे पर लात मुक्के और लोहे के रॉड से एक दूसरे पर प्रहार कर रहे हैं। जैसे एक दूसरे के जान के प्यासे हो दरसअल घटना घर के आगे खाली जमीन पर कपड़े सुखाने को लेकर ये विवाद बढ़ा और मारपीट पर तक पहुँच गया, जिससे घटना में दोनो ओर से कुछ लोगो को मामूली चोटें भी आई है, बताया जा रहा है कि कोई पड़ोसी पुलिसकर्मी है जो बगल घर वाले को कपड़े सुखाने के लिए मना कर रहा था। इसी में विवाद बढ़ा और दोनो ओर से जमकर मारपीट हुआ। ये शिकायत लेकर पड़ोसी सिद्धगोड़ा थाना पहुँच किया करवाई का डिमांड। वही सिटी एसपी सुभाष चन्द्र जाट ने इस घटना के संबंध में कहा कि लिखित शिकायत आयी है। जांच उपरांत करवाई होगी।