सीआईआई फाउंडेशन ने छोटा- बड़ा 30 ऑक्सीजन सिलेंडर सहित ऑक्सीजन किट जिला प्रशासन को सौपा
1 min readजमशेदपुर : कोरोना की तीसरी बेब को देखते हुए cii फाउंडेशन ने छोटा- बड़ा 30 ऑक्सीजन सिलेंडर सहित ऑक्सीजन किट जिला प्रशासन को सौपा। जिला यूपायुक्त ने कहा से संस्थानों से मिले मदद को देखते हुए तीसरी की पूरी तैयारी की जा रही है ताकि जिले कोरोना से किसी की मौत ना हो सके। बीते कोरोना काल को देखते हुए जिला प्रशासन, स्वास्थ विभाग आगामी कोरोना को हराने के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है। एक तरफ अस्पतालों में तमाम तैयारी की जा चुकी है । वही ऑक्सीजन की क़िलत से हुई मौत के आकड़ो पर नजर रखते हुए बाहरी मदद भी ले रही है जिस कड़ी में आज cii फॉउंडेशन ने छोटा बड़ा 30 ऑक्सीजन सिलेंडर सहित ऑक्सीजन किट जिला प्रशासन को प्रदान किया किया और उम्मीद जताया कि इन मदद से किसी की जान ना जाये। जहा जिला यूपायुक्त ने धन्यवाद किया कहा यह मदद किसी की जान बचाएगा।