डेटन इंटरनेशनल स्कूल में क्रिसमस उत्सव का आयोजन।

जमशेदपुर:पोटका के डेटन इंटरनेशनल स्कूल तेलला परिसर में क्रिसमस उत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने कैरोल गीत गाकर प्रभु यीशु के आगमन का संदेश दिया वहीं, सेंटा क्लॉज ने सभी बच्चों के बीच मिठाई व उपहार बांटें ।बच्चों ने विभिन्न तरह के रंगारंग कार्यक्रमों के प्रस्तुति दी और मौज मस्ती की।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुनमुन तिर्की, सुचित्रा गुहा, झूम सरकार, शीलू रे, रिया यादव, माधवी पातर,बरनाली मंडल,सोमवारी मुर्मू, अनिल सरदार, गोपाल भद्र, बबलू सिरका, शरद कालिंदी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।