डेटन इंटरनेशनल स्कूल में ध्यान दिवस पर बच्चों ने किया मेडिटेशन
1 min readजमशेदपुर: हाता-टाटा मेन रोड स्थित डेटन इंटरनेशनल स्कूल तेतला परिसर में शनिवार को एक दिवसीय विश्व ध्यान शिविर का आयोजन किया गया।इसमें स्कूल के बच्चों सहित शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल हुए।
इसका उद्देश्य ध्यान व मेडिटेशन के बारे में जानकारी देना व उनके फायदे के बारे में जागरूक करना था। मेडिटेशन के बारे में स्कूल की इंचार्ज व रेकी की ग्रैंड मास्टर मुनमुन तिर्की ने बताया कि ध्यान व मेडिटेशन से बच्चों में बुद्धि का विकास होता है।कार्यक्रम में झूमा सरकार,शीलू रे, सुचित्रा गुहा,रिया यादव,माधवी पातर,बरनाली मंडल आदि मौजूद थी।