30 करोड़ की लागत से बने रेलवे ओवर ब्रिज का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन
चाईबासा : कोरोना काल मे तमाम परेशानियो के वावजूद झारखंड सरकार कोल्हान की धरती चाईबासा में। जहा मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने रैयतों को नियुक्ति पत्र के साथ 51 योजनाओं का किया शिलान्यास। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे चाईबासा, 30 करोड़ की लागत से बने रेलवे ओवर ब्रिज का किया उद्घाटन। पिल्लई हॉल में करेंगे योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास। एसीसी के 45 रैयतों को मुख्यमंत्री देंगे नियुक्ति पत्र। आईटीआई महिला एवं पुरुष छात्रावास सहित कुल 44 योजनाओं का हुआ उद्घाटन, डीएमएफटी मद से 51 योजनाओं का मुख्यमंत्री ने किया शिलान्यास। दो करोड़ की लागत से जीर्णोद्धार किए गए पिल्लई हॉल का सीएम ने किया लोकार्पण जहा वहां के विधायक सहित जिला यूपायुक्त के साथ पार्टी के नेता उपस्थित रहे।