मुख्यमंत्री चंपई सोरेन व केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया वोट

न्यूज़ टेल/डेस्क: झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने सोमवार को सिंहभूम लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले अपने पैतृक झिलिंग गोडा गांव पहुंचकर वोट डाला. सीएम का गांव सरायकेला जिले के गम्हरिया थाना अंतर्गत आता है. वह अपने परिवार के लोगों के साथ उत्क्रमित मध्य विद्यालय स्थित बूथ पर वोट डालने पहुंचे.
उन्होंने मताधिकार के इस्तेमाल के बाद कहा कि जनता अब अपने वोट की कीमत जानती है. वह परिवर्तन के लिए मताधिकार का इस्तेमाल कर रही है. लोग उत्साहित दिख रहे हैं. इधर, इस सीट पर झामुमो की प्रत्याशी जोबा मांझी ने चक्रधरपुर में कार्मेल बालिका गर्ल्स स्कूल स्थित बूथ नंबर 219 पर मताधिकार का इस्तेमाल किया.
केंद्रीय मंत्री और खूंटी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अर्जुन मुंडा ने अपने परिवार के साथ मतदान किया. वह सुबह ही अपने मतदान केंद्र पहुंच गये. उन्होंने कतार में लग कर वोट दिया. उनके साथ उनकी पत्नी मीरा मुंडा भी थीं. उन्होंने भी वोट दिया. अरर्जुन मुंडा ने लोगों से वोट करने
की अपील की.