चतरा पुलिस ने टीएसपीसी नक्सलि को किया गिरफ्तार
1 min readचतरा-सिमरिया: प्रतिबंधित टीएसपीसी नक्सलियों के विरूद्ध सिमरिया पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता। टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के सहयोगी राजेन्द्र कुमार गंझू को लावालौंग के बहागड़ा गांव से किया गिरफ्तार। गिरफ्तार नक्सली के पास से पुलिस से एक अपाची,एक देशी कट्टा,पांच जिंदा गोली,तीन किपेड मोबाइल,राशि वसूली की पर्चा किया बरामद। चतरा एसपी ऋषभ झा को मिली गुप्त सूचना पर सिमरिया डीएसपी अशोक प्रियदर्शी के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में पुलिस को मिली बड़ी सफलता। गिरफ्तार नक्सलि ने क्षेत्र में लेवि व घटनाओं में शामिल होकर फैला रखा था दहशत।