मराठी फिल्म ‘रावरंभा’ की रिलीज डेट में हुआ बदलाव, अप्रैल में नहीं इस महीने में फिल्म देगी दस्तक !
न्यूज़ टेल/मनोरंजन: फिल्म मेकर अनूप जगदाले इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रावरंभा’को लेकर चर्चे में हैं। ‘रावरंभा’ एक ऐतिहासिक मराठी है, जिसे अप्रैल में रिलीज किया जाना था, लेकिन अब खबर है कि फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव किया गया है। जी हां ‘रावरंभा’ अब सात अप्रैल को रिलीज नहीं होगी। वहीं, फिल्म की अगली रिलीज डेट को लेकर भी कोई जानकारी सामने आई है।
मोनालिसा बागल और ओम भुटकर स्टारर फिल्म ‘रावरंभा’ को लेकर मराठी दर्शक काफी उत्साहित है। लोगों इस मच अवेटेड फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन हाल ही में फिल्म को हुई बड़ी अनाउंसमेंट ने उनके उत्साह पर पानी फेर दिया है। फिल्म पहले अगले महीने में सात अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब फिल्म की रिलीज डेट में मेकर्स ने कुछ बदलाव किए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,फिल्म ‘रावरंभा’ की रिलीज डेट अप्रैल बदलकर मई कर दी गई है। अब यह फिल्म अप्रैल में नहीं, बल्कि 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म को जाने माने निर्देशक अनूप जगदाले ने डायरेक्ट किया है। फिल्म को लेकर अनूप जगदाले ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने फिल्म की नई रिलीज डेट का खुलासा किया है। इसके साथ ही फिल्म का फर्स्ट लुक भी रिलीज किया है।