Chandra Arya:कनाडा में चंद्रा आर्य के चुनावी रास्ते में बड़ा रोड़ा, पीएम मोदी से मुलाकात पर हुआ विवाद!
1 min read
कनाडा की लिबरल पार्टी ने भारतीय मूल के सांसद चंद्रा आर्य को चुनाव लड़ने से रोक दिया है। इस फैसले के पीछे भारत सरकार से उनके कथित करीबी संबंधों को लेकर उठे सवाल हैं। यह कदम तब उठाया गया जब रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि चंद्रा आर्य ने पिछले साल भारत दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी, जिसकी जानकारी कनाडा सरकार को नहीं दी गई थी।

भारत और कनाडा के रिश्तों में तनाव: क्या है आर्य का सच?
कनाडा की खुफिया एजेंसी, कनाडियन सिक्योरिटी इंटेलिजेंस सर्विस (CSIS) ने भारत के साथ चंद्रा आर्य के कथित संबंधों को लेकर सरकार को चेतावनी दी थी। हालांकि, लिबरल पार्टी और कनाडा सरकार ने आधिकारिक तौर पर चंद्रा आर्य पर प्रतिबंध लगाने के कारण का खुलासा नहीं किया है।

चंद्रा आर्य का सफाई का बयान: ‘मैंने कभी सरकार से अनुमति नहीं ली’
चंद्रा आर्य ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उनका कहना है कि एक सांसद के तौर पर उन्हें विभिन्न राजनयिकों और देशों के प्रमुखों से मिलने का अवसर मिलता रहता है, और इसके लिए उन्होंने कभी सरकार से अनुमति नहीं ली। उन्होंने यह भी कहा कि लिबरल पार्टी की नाराजगी का असली कारण उनका हिंदू समुदाय से जुड़े मुद्दों पर मुखर रुख और खालिस्तानी चरमपंथ के खिलाफ उनका कड़ा रवैया है।

खालिस्तानी धमकियों के बीच आर्य की राजनीतिक यात्रा: क्या है इसकी वजह?
चंद्रा आर्य को लंबे समय से कनाडा में खालिस्तानी गतिविधियों का विरोध करने के कारण धमकियां मिल रही हैं। पिछले साल अक्टूबर में खालिस्तानी चरमपंथी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से आर्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। पन्नू ने यह भी कहा था कि “चंद्रा आर्य और उनके समर्थकों के लिए कनाडा में कोई जगह नहीं है।

कौन हैं चंद्रा आर्य? जानिए इस भारतीय मूल के नेता के बारे में
चंद्रा आर्य का जन्म कर्नाटक के तुमकुर जिले में हुआ था, और उन्होंने धारवाड़ के कौसाली इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज से बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की। 2006 में वह कनाडा आ गए और राजनीति में कदम रखने से पहले इंडो-कनाडा ओटावा बिजनेस चैंबर के अध्यक्ष थे। मई 2022 में उन्होंने कनाडा की संसद में अपनी मातृभाषा कन्नड़ में भाषण देकर सुर्खियां बटोरी थीं, जो भारत में भी काफी सराहा गया। वर्तमान में वह ओंटारियो के नेपियन निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
