सेंट्रल सिख नौजवान सभा ने गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व को लेकर नगर कीर्तन की तैयारियां की तेज, संगत सेवा की जिम्मेदारियां तय
जमशेदपुर: सेंट्रल सिख नौजवान सभा की एक महत्वपूर्ण बैठक आज सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी के साकची कार्यालय में सभा के प्रधान सरदार अमरीक सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी 5 नवंबर को गुरुनानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व के अवसर पर निकलने वाले नगर कीर्तन की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। शुरुआत में सभा के महासचिव सुखवंत सिंह ने गुरु महाराज के चरणों में अरदास की। इसके बाद प्रधान अमरीक सिंह ने जानकारी दी कि हाल ही में संपन्न शहीदी यात्रा एवं पटना साहिब से आरंभ जागृति यात्रा में नौजवान सभा के सदस्यों ने सराहनीय सेवा की थी। आगामी नगर कीर्तन गुरुद्वारा साहिब सोनारी से प्रारंभ होकर साकची गुरुद्वारा साहिब में संपन्न होगा।सभा ने नगर कीर्तन के दौरान सेवा को लेकर विभिन्न यूनिटों को जिम्मेदारियां सौंपी हैं — फ्रंट ट्रैफिक की सेवा टीनप्लेट यूनिट को, रस्से की सेवा आजाद बस्ती एवं जेमको को, झंडे की सेवा बारीडीह को, जबकि स्कूली बच्चों की सेवा सोनारी, बिरसानगर, मनीफिट, संतकुटिया और गौरीशंकर रोड यूनिटों को दी गई है। पालकी साहिब की सेवा की जिम्मेदारी कीताडीह यूनिट को सौंपी गई है, वहीं स्त्री सत्संग सभा की ओर से टुइलाडुंगरी, गोलपहाड़ी, बर्मामाइंस, मानगो, टेल्को और सारजमदा यूनिटें सेवा करेंगी। नगरकीर्तन के अंत में कदमा, होमपाइप और इंद्रानगर यूनिटों को जिम्मेदारी दी गई है।नगर कीर्तन के कंट्रोलर के रूप में सरदार अमरीक सिंह, त्रिलोचन सिंह, मनिंदर सिंह, गुरबचन सिंह, सतविंदर सिंह, सुखवंत सिंह और सिमरन भाटिया की नियुक्ति की गई है। तरकीब इंचार्ज की जिम्मेदारी हरविंदर सिंह, हरमीत सिंह और रंजीत सिंह को सौंपी गई है।प्रधान अमरीक सिंह ने सभी राजनीतिक दलों, समाजसेवियों और सेवा शिविर संचालकों से अपील की कि वे गुरु महाराज की तस्वीर वाले बैनर न लगाएं और नगरकीर्तन के दौरान आतिशबाजी न करें। महासचिव रंजीत सिंह और सुखवंत सिंह ने जिला प्रशासन से नगरकीर्तन मार्ग पर बायो टॉयलेट की व्यवस्था, सड़क किनारे लाइटों की मरम्मत और अन्य आवश्यक तैयारियां समय पर पूरी करने की मांग की। उन्होंने बताया कि इस संबंध में सभा के सदस्य जल्द ही जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।बैठक के अंत में टुइलाडुंगरी नौजवान सभा के प्रधान रंजीत सिंह ने सभी उपस्थित सदस्यों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर सभा के प्रमुख पदाधिकारी — सरदार अमरीक सिंह, रंजीत सिंह, सुखवंत सिंह, सतविंदर सिंह, मनिंदर सिंह, जुझार सिंह, सिमरन भाटिया, हरजीत सिंह, हर्ष सिंह, गुरबचन सिंह, मंजीत सिंह सहित सभी यूनिटों के प्रधान एवं सदस्य उपस्थित रहे।