शहीदी यात्रा में सेवा करेगी सेंट्रल सिख नौजवान सभा।

न्यूज टेल डेस्क: सेंट्रल सिख नौजवान सभा की एक अहम बैठक सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी के साकची कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता सभा के प्रधान अमरीक सिंह ने की, जिसमें गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी शताब्दी यात्रा के आगमन को लेकर चर्चा की गई। महासचिव सुखवंत सिंह ने अरदास के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। बैठक में जानकारी दी गई कि शहीदी यात्रा 26 अगस्त को शहर पहुंचेगी और रात्रि विश्राम टेल्को गुरुद्वारा साहिब में होगा। इसके बाद 27 अगस्त की सुबह यात्रा बिष्टुपुर होते हुए रांची के लिए रवाना होगी।

ट्रैफिक व्यवस्था व सेवा कार्यों की जिम्मेदारी नौजवान सभा को।
सभा के प्रधान अमरीक सिंह ने संगत से अपील की कि यात्रा के दौरान आतिशबाजी न करके पुष्पवर्षा से श्रद्धा व्यक्त करें। नौजवान सभा के सदस्य जिला प्रशासन के साथ समन्वय बनाते हुए ट्रैफिक व्यवस्था और अन्य सेवा कार्यों की जिम्मेदारी निभाएंगे। इस क्रम में अमरीक सिंह, त्रिलोचन सिंह, रंजीत सिंह, सुखवंत सिंह, जगजीत सिंह और सतविंदर सिंह को कंट्रोलर नियुक्त किया गया है।

सीजीपीसी का सहयोग, नगर कीर्तन जैसी सेवा की उम्मीद।
बैठक में सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि नौजवान सभा के सदस्य पहले भी नगरकीर्तन में अनुकरणीय सेवा कर चुके हैं और शहीदी यात्रा में भी पूरी निष्ठा से सेवा करेंगे। सीजीपीसी का पूर्ण सहयोग सभा के साथ रहेगा। अंत में महासचिव रंजीत सिंह ने सभी सदस्यों का धन्यवाद किया। बैठक में अमरीक सिंह, रंजीत सिंह, सुखवंत सिंह सुखू, सतिंदर सिंह रोमी, चंचल भाटिया, सतविंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह, अमनजोत सिंह, जुझार सिंह, सिमरन भाटिया, जगप्रीत सिंह, गुरदयाल सिंह, इकबाल सिंह, जगजीत सिंह जग्गी और सुखदीप सिंह सहित बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद रहे।