केन्द्र सरकार को बदनाम किया जा रहा है : बाबूलाल
राँची : राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि पेगासस स्पाइवेयर मामले पर प्रेसवार्ता कर विपक्षी दलों पर सरकार को बदनाम करने की बात कही। उन्होंने कहा जब से केंद्र में भाजपा की सरकार बनी है, उस वक्त से लेकर आज तक विभिन्न एजेंडों को लेकर विपक्षी दल सरकार को बदनाम करने की कोशिश में लगी है। केंद्र सरकार जनता की सेवा में दिन रात लगी हुई है। यही कारण कांग्रेस व अन्य दल लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है।