गुरु अंगद देव जी का मना प्रकाश पर्व, मेरे साहिबा कौन जाने गुण तेरे – भाई जसबीर सिंह
न्यूज़ टेल/जमशेदपुर: गुरुद्वारा जेम्को आजाद बस्ती की प्रबंधक कमेटी ने साहब संगत के सहयोग से शनिवार को गुरु अंगद देव जी का प्रकाश पर्व मनाया आशा की वार का कीर्तन भाई जसवीर सिंह ने किया साथ ही संगत को निहाल किया उसके उपरांत हेड ग्रंथी भाई जगविंदर सिंह ने अंगद देव जी के जीवन और उद्देश्य पर प्रकाश डाला उसके बाद अरदास हुई और गुरु का अटूट लंगर वितरित हुआ।
मौके पर नौजवान सभा के प्रधान जोरावर सिंह ,अमनदीप, सरदूल सिंह, राजेंद्र, करनदीप सिंह, गुरमनप्रीत आदि मौजूद थे।