पर्व को मिलकर मनाए ताकी हमारी जो गंगा जमुना तहजीब है वो हमेसा इसी तरह बनी रहे : हिन्दू मुस्लिम एकता मंच
1 min read
जमशेदपुर : हिन्दू मुस्लिम एकता मंच आपसी भाईचारगी, प्यार मोहब्बत एकता शांति का पैगाम देती है। इस मंच के राजा सिंह राजपूत, सुलतान अहमद, कृष्ण देव, प्रिंस कुमार राजीव कुमार गोविंद भगेल सभी बारीनगर में ईद मिलन समारोह में शामिल हुवे। शमीम भाई के आवास पर इस ईद मिलन कार्यकम रखा गया। इस मंच के ज़रिए हमसब देश प्रदेश के लोगो तक मोहब्बत का पैगाम देना चाहते है। हम हिन्दू-मुस्लिम भाई मिलकर एक दूसरे के पर्व को मिलकर मनाए ताकी हमारी जो गंगा जमुना तहजीब है वो हमेसा इसी तरह बनी रहे। इस मौके पर मुख्य रूप से सैयद शमीम, सैयद मुज़फ्फरूल हक़, ज़हीर सिद्दिक्वि, ज़की इमाम, इरशाद, अहमद आदि मौजूद थे।