रांची के पूर्व CO समेत 3 पर चलेगा मुकदमा, सामने आई बड़ी वजह
1 min read
रांची: रांची के रातू अंचल के तत्कालीन सीओ प्रदीप कुमार और उनके दो अन्य साथियों के खिलाफ रिश्वत लेने के आरोप में मुकदमा चलाने की अनुमति राज्य सरकार से मिल गई है। यह मामला एक फौजी द्वारा 39 डिसमिल जमीन का दाखिल खारिज कराने के लिए रिश्वत देने की शिकायत से जुड़ा है। शिकायत के बाद एसीबी ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया था।

फौजी राम सागर साव ने अपनी ज़मीन का दाखिल खारिज कराने के लिए 25,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। इस शिकायत के बाद एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को नवंबर 2023 में गिरफ्तार किया। मामले में अदालत ने आरोपियों को समन जारी किया है, और 15 मई को सुनवाई की तारीख तय की है। आरोपियों में प्रदीप कुमार, राजस्व उप-निरीक्षक सुनील कुमार सिंह और दलाल जाफर अंसारी शामिल हैं।

इस मामले में अभियोजन स्वीकृति आदेश के बिना चार्जशीट पहले ही अदालत में दी गई थी, जिसके कारण मामला एक साल से अधिक समय से लंबित था। अब इस आदेश के बाद न्यायिक प्रक्रिया का अगला चरण शुरू हो चुका है। जांच में प्रदीप कुमार के घर से दो लाख रुपये से अधिक की राशि बरामद की गई थी। फिलहाल, तीनों आरोपी जमानत पर बाहर हैं।