केनाल में गिरी कार 3 की मौत एक घायल
चांडिल : चांडिल के केनाल में एक कार गिरी , पुलिस और ग्रामीणों का रेस्क्यू। जहा हजारों हाथ सलामती के लिए उठ खड़े हुए। इस दुर्घटना में एक कि जान बची तीन की मौत। मृतकों की नही हो सकी पहचान। सरायकेला जिले के चांडिल थाना अंतर्गत रामगढ़ कैनाल में मारुति सुज़ुकी डूबने से उसमें सवार 4 लोगों मे से तीन की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मारुति सुजुकी कार में 4 लोग सवार थे जिसमें एक महिला भी थी सभी कार सहित चैनल में डूब गए जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों और पुलिस को होने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचे और डूबे हुए कार से दो युवक एक महिला को गंभीर हालत में बाहर निकाला ।
बता दे कि वर्तमान में वर्षा का सीजन है और केनाल बिल्कुल भरा हुवा है जिसमे कार अनियंत्रित हो कर गिरी और वहाँ अफरातफरी का माहौल बन गया जहा रेस्क्यू के लिए तमाम लोग प्रशासन से लेकर आम ग्रामीण पहुचे जहा रेस्क्यू रस्सी और अन्य व्यवस्था के साथ कार सहित अन्य लोगो को निकाला गया ।
जिसमें से गंभीर हालत में महिला को टीएमएच और अन्य दो युवकों को एमजीएम लेकर पाहुची पुलिस जहां डॉक्टरों ने जांच करने बाद तीनो को मृत घोषित कर दिया वही एक युवक स्वस्थ है दोनों मृतकों के पॉकेट से मिले पहचान पत्र से यह जानकारी प्राप्त हुई है कि 30 वर्षीय सुमित होरो हटिया लोवर हटिया ओबरिया रोड का रहने वाला है जबकि एक अन्य युवक विवेक टोपनो है महिला की पहचान नहीं हो सकी है फ़िलहाल पुलिस सभी लोगों की पहचान और पते की जानकारी प्राप्त करने के प्रयास में है।

