जेपीएससी मेंस परीक्षा के रिजल्ट को लेकर अभ्यर्थियों का उग्र प्रदर्शन, आयोग के खिलाफ नारेबाजी और आंदोलन की चेतावनी

रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) कार्यालय के बाहर शुक्रवार, 11 अप्रैल को राज्यभर के अभ्यर्थियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी 11वीं और 13वीं जेपीएससी मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे हैं। उनका आरोप है कि बीते 9 महीनों से आयोग केवल आश्वासन दे रहा है, जिससे हजारों युवाओं का भविष्य अधर में लटका है।

342 पदों पर भर्ती के लिए साल 2024 में मेंस परीक्षा आयोजित की गई थी, लेकिन अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद भी न तो रिजल्ट जारी किया गया और न ही 14वीं जेपीएससी का नोटिफिकेशन निकला। इसके साथ ही फूड सेफ्टी ऑफिसर, सीडीपीओ, असिस्टेंट प्रोफेसर और सिविल जज जैसे अन्य पदों के भी नतीजे अभी तक नहीं आए हैं।

आक्रोशित अभ्यर्थियों ने आयोग की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए चेतावनी दी कि अगर जल्द रिजल्ट जारी नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। अभ्यर्थियों ने यह भी कहा कि जब वे अधिकारियों से मिलने पहुंचे तो उन्हें यह कहकर लौटा दिया गया कि अध्यक्ष कार्यालय में नहीं हैं।यह प्रदर्शन आयोग की निष्क्रियता के खिलाफ युवाओं की हताशा और आक्रोश का प्रतीक बन गया है। अब देखना होगा कि आयोग इस पर क्या कदम उठाता है।