अवैध शराब के खिलाफ चला अभियान
1 min readJAMSHEDPUR : सहायक आयुक्त उत्पाद पूर्वी सिंहभूम के निर्देशानुसार अवैध शराब बिक्री की प्राप्त शिकायत के आलोक में सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बागुनहातु रोड न. 01 एवं 02 के बीच में तलाशी सह छापामारी के क्रम में अवैध शराब बरामदी के उपरांत अवैध बिक्रेता के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया। अन्य छापामारी में उलीडीह थाना अंतर्गत उलीडीह बस्ती एवं एमजीएम थाना अंतर्गत भिलाईपहाड़ी स्थित होटल एवं ढाबों में छापामारी कर ढाबा संचालक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया एवं अन्य के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया।