जमशेदपुर के रोहन अखाड़ा के सदस्यों ने हनुमान जन्मोत्सव पर किया केक वितरण

जमशेदपुर/ न्यूज़ टेल : हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर भालुबासा स्थित श्री श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर रोहन अखाड़ा के मंदिर प्रांगण में भव्य श्री हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। इस पावन उपलक्ष्य में मन्दिर प्रांगण में बजरंगबली के जन्मोत्सव में केक काटा गया तथा पूजा आरती के उपरांत भक्तों के बीच आशीर्वाद स्वरूप प्रसाद वितरण किया गया।

जिसमे श्री श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर (रोहन अखाड़ा) के लाइसेंसी जयराज रजक, उस्ताद दारा रजकप्रकाश रजक, राहुल रजक, धीरज रजक, अरविंद रजक, अखिलेश रजक, विनय रजक, अजय रजक व सभी सदस्यों ने इस अनुष्ठान को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।