एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में 309 पदों पर बंपर भर्ती, 1 मई तक करें आवेदन, वेतन 1.4 लाख तक
1 min read
एजुकेशन डेस्क:सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) एक सुनहरा मौका लेकर आया है। AAI ने 309 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसमें जूनियर एग्जीक्यूटिव, सीनियर असिस्टेंट और जूनियर असिस्टेंट जैसे पद शामिल हैं। इच्छुक उम्मीदवार 1 मई 2025 तक AAI की आधिकारिक वेबसाइट www.aai.aero पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों के लिए उम्मीदवारों से विभिन्न योग्यताएं मांगी गई हैं, जैसे संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग डिग्री, स्नातक या डिप्लोमा। अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष निर्धारित की गई है, हालांकि आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी। चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT), फिजिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट शामिल हैं।

वेतन की बात करें तो जूनियर एग्जीक्यूटिव को ₹40,000 से ₹1,40,000, सीनियर असिस्टेंट को ₹36,000 से ₹1,10,000 और जूनियर असिस्टेंट को ₹31,000 से ₹92,000 प्रतिमाह तक वेतन मिलेगा। इसके अलावा, सभी पदों पर नियुक्त अभ्यर्थियों को अन्य सरकारी भत्ते और सुविधाएं भी दी जाएंगी। आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए ₹1000 है, जबकि महिला, SC, ST, PwBD और AAI प्रशिक्षुओं से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।