झारखंड में 10वीं पास के लिए पुलिस सेवा में निकली बंपर भर्ती, जानें आवेदन करने की तिथि और शुल्क
1 min read
न्यूज टेल/झारखंड: (अदिति पांडे) अगर आप भी है सिर्फ दसवीं पास तो यह आपके लिए हो सकती है बड़ी अपॉर्चुनिटी, पुलिस कांस्टेबल पदों पर निकली है बंपर भर्ती पूरी जानकारी के लिए बने रहे हमारे साथ इस वीडियो में, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है जिसके मुताबिक दसवीं पास के लिए पुलिस सेवा में जाने का बढ़िया मौका है, इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 15 जनवरी 2024 से की जाएगी आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार 14 फरवरी 2024 तक आवेदन कर सकते हैं, एप्लीकेशन ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किए जाएंगे, 16 फरवरी एग्जाम फीस का भुगतान करने की आखिरी तारीख होगी.

गृह, कारा और आपदा प्रबंधन विभाग के तहत होने वाली इस भर्ती के कुल 4919 पद भरे जाएंगे जिसमें से 3799 पद रेगुलर है जबकि बैकलॉक में 1120 पद है वाही होमगार्ड की भर्ती को कोटा मिलेगा, उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए, बता दे की आरक्षित वर्ग को नियम अनुसार अधिकतम आयु में छूट का भी प्रावधान है आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को ₹100 एग्जाम फीस का भुगतान करना होगा जबकि एससी एसटी वर्ग के लिए यह फीस मात्र ₹50 है.

आवेदन करने वाले उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त एकेडमिक संस्थान से दसवीं पास होना अनिवार्य है इसके बाद सबसे पहले उसका फिजिकल टेस्ट होगा जो क्वालीफाइंग नेचर का होगा, उसके बाद कैंडिडेट का मेडिकल टेस्ट होगा जिसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा या परीक्षा 2 घंटे की होगी जिसमें दो पत्रों से तीन-तीन अंकों के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे पहला पत्र जनजातीय भाषा का ज्ञान और दूसरा पत्र सामान्य ज्ञान हिंदी भाषा और न्यूमेरिकल का होगा, उम्मीदवार झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशल वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करेंगे बता दें गलत भरा हुआ फार्म स्वीकार नहीं किया जाएगा.