दिल्ली से हावड़ा के बीच दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, पटना होकर गुजरेगा रूट; 350 किमी प्रति घंटे की रफ्तार, मात्र 4 घंटे में पहुंचेगी पटना
1 min read
बिहार:दिल्ली से हावड़ा के बीच बुलेट ट्रेन चलाने की योजना को मंजूरी मिल चुकी है। इस हाई-स्पीड ट्रेन की अधिकतम गति 350 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। यह ट्रेन दिल्ली से पटना होते हुए पश्चिम बंगाल के हावड़ा तक जाएगी। इसके लिए रेलवे ने बिहार में सर्वे का काम पूरा कर लिया है और रिपोर्ट को रेल मंत्रालय को सौंप दिया गया है। यह ट्रेन लोगों को राजधानी दिल्ली से पटना महज 4 घंटे और हावड़ा सिर्फ साढ़े 6 घंटे में पहुंचाएगी।

इस बुलेट ट्रेन रूट में कुल 9 प्रमुख स्टेशन होंगे—दिल्ली, आगरा कैंट, कानपुर सेंट्रल, अयोध्या, लखनऊ, वाराणसी, पटना, आसनसोल और हावड़ा। पटना के लिए विशेष रूप से 60 किलोमीटर का एलिवेटेड ट्रैक बनाया जाएगा। इस परियोजना को दो चरणों में पूरा किया जाएगा: पहला चरण दिल्ली से वाराणसी और दूसरा चरण वाराणसी से हावड़ा तक। यह ट्रेन उत्तर प्रदेश के 5 स्टेशनों, बिहार के 1 और पश्चिम बंगाल के 2 स्टेशनों पर रुकेगी।

यह बुलेट ट्रेन परियोजना भारत की सबसे बड़ी और महंगी परिवहन परियोजनाओं में से एक मानी जा रही है, जिसकी कुल लागत 5 लाख करोड़ रुपए अनुमानित है। इसके शुरू होने से उत्तर भारत और पूर्वी भारत के बीच तेज, सुरक्षित और समय बचाने वाला सफर संभव हो सकेगा। इससे न सिर्फ यात्रा का समय घटेगा बल्कि व्यापार, पर्यटन और क्षेत्रीय विकास को भी नया बल मिलेगा।