November 2, 2025

NEWS TEL

NEWS

BSNL की 5G सेवा को मिला नया नाम — Q-5G (Quantum 5G), जल्द शुरू होगी हाई-स्पीड इंटरनेट सुविधा।

1 min read

न्यूज टेल डेस्क: सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने अपनी आगामी 5G सेवा का आधिकारिक नाम Q-5G (Quantum 5G) घोषित कर दिया है। यह नाम पूरी तरह स्वदेशी तकनीक को दर्शाता है और लोगों के सुझावों पर आधारित है। कंपनी ने सोशल मीडिया पर बताया कि यह सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि एक नया अध्याय है। इस सर्विस के जरिए BSNL आधुनिक, तेज़ और घरेलू नेटवर्क का अनुभव देने जा रही है।

BSNL Q-5G: देश को मिलेगा पूरी तरह स्वदेशी हाई-स्पीड नेटवर्क, जल्द हो सकता है लॉन्च ऐलान।कंपनी के अनुसार Q-5G नेटवर्क पूरी तरह से देशी तकनीक पर आधारित होगा और इसके जरिए देशभर में मोबाइल सेवाओं की गुणवत्ता को सुधारने का प्रयास किया जाएगा। केंद्रीय संचार राज्य मंत्री पेम्मासानी चंद्रशेखर ने बताया कि BSNL 1 लाख नए मोबाइल टावर लगाने की योजना पर काम कर रहा है, जिससे 4G और 5G कवरेज दोनों को मजबूती मिलेगी।

लॉन्च की तैयारी जोरों पर, Q-5G बन सकता है BSNL की वापसी का बड़ा हथियार। BSNL 5G को लेकर जून 2025 तक लॉन्च की उम्मीद जताई जा रही है। नए नाम के ऐलान के बाद माना जा रहा है कि लॉन्च की घोषणा जल्द हो सकती है। हाल ही में जब निजी कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान्स महंगे किए, तब बड़ी संख्या में लोग BSNL की ओर लौटे थे। अब कंपनी की कोशिश है कि Q-5G के जरिए ग्राहकों का भरोसा फिर से जीता जाए और भविष्य में एक मजबूत विकल्प बनकर उभरे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.