October 21, 2025

NEWS TEL

NEWS

परशुराम जन्मोत्सव को सेवा दिवष के रूप में मनाएगी ब्राह्मण युवा शक्ति संघ

1 min read

जमशेदपुर

ब्राह्मण युवा शक्ति संघ (रजिस्टर्ड) का बैठक कैरेज कलोनी बर्मामाइंस में हुई, बैठक की अध्यक्षता संघ के संयोजक श्री कमलेश दुबे ने सभी सदस्यों से कोविड-19के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए आगामी भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव को किस रूप में मनाया जायेगा इसपर चर्चा हुई ,सभी ने एक स्वर में पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी परशुराम जन्मोत्सव को वर्चुवल सम्वाद स्थापित कर सेवा दिवस के रूप में मनाएगी और साथ ही संघ ने यह निर्णय लिया है कि पिछले दिनों में संघ द्वारा समाज हित में जो भी कार्य हुए है उसको समाज के बीच मे रख समाजिक लोगो को एकजुटता का सार्थक प्रयास किया जायेगा और उसपर सुझाव लेकर संघ आगे बढ़ते हुए भविष्य में गरीब ब्राह्मण विप्रवर की बेटी की शादियां भी संघ करवाने का संकल्प लिया है ,और इस दिशा में कार्य हेतु पण्डित सुनील शर्मा को बतौर प्रभारी बनाया गया,जबकि सह प्रभारी नीरज दुबे और अभय मिश्रा को बनाया गया ,उक्त अवसर पर अप्पू तिवारी ने कहा कि कोविड 19 खत्म होते ही ब्राह्मण युवा शक्ति संघ महानगर का चुनाव कराएगी जो झारखण्ड राज्य में ब्राह्मण परिवार के लिए ऐतिहासिक होगा ,इससे पूर्व भी ब्राह्मण युवा शक्ति संघ ने युवाओ के बीच अच्छी पकड़ बनाये रखा था और उस चुनाव में बतौर मजिस्ट्रेट के नियुक्ति में 3300 से भी ज्यादा ब्राह्मण परिवार ने चुनाव में हिस्सा लिया था और अपना प्रतिनिधि का चुनाव किया था उस तर्ज पर इस बार भी चुनाव होगा ।

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.