Box Office Report: ‘सिकंदर’ के धीमे कदम, ‘एल 2 एम्पुरान’ ने मोहनलाल को दिलाई लॉटरी, 9 दिनों में रचा इतिहास
1 min read
बॉलीवुड डेस्क:बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। एक ओर सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ है, जो दर्शकों को खास प्रभावित नहीं कर पा रही, वहीं दूसरी ओर मोहनलाल की ‘एल 2 एम्पुरान’ इतिहास रच रही है। पृथ्वीराज सुकुमारन द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने रिलीज के महज 9 दिनों में बड़े-बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

एल 2 एम्पुरान: मलयालम इंडस्ट्री का नया सितारा
एल 2 एम्पुरान ने सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी अपनी धमाकेदार मौजूदगी दर्ज कराई है। फिल्म ने दुनियाभर में अब तक 250 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है, जिससे यह अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म बन चुकी है। इससे पहले ‘मंजुम्मेल बॉयज’ ने 241 करोड़ रुपये का आंकड़ा छुआ था।भारत में एल 2 एम्पुरान का अब तक का कलेक्शन 106 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है, और यह अब ‘अदुजीविथम’ (167.50 करोड़) और ‘2018’ (110.50 करोड़) के बाद तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय मलयालम फिल्म बन गई है।

सलमान खान की ‘सिकंदर’ को लेकर फैंस में खासा उत्साह था, लेकिन फिल्म की धीमी कमाई ने सबको चौंका दिया है। रिलीज के 9वें दिन तक फिल्म का कुल कलेक्शन 103.64 करोड़ रुपये रहा है। शुक्रवार के मुकाबले गिरते हुए आंकड़े बताते हैं कि अगर यही रफ्तार रही, तो जल्द ही फिल्म को फ्लॉप घोषित कर दिया जाएगा।

छावा: अभी बाकी है थोड़ा दम
वहीं, विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘छावा’ ने अपने 53वें दिन तक कुल 612.97 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया है। हालांकि शुक्रवार सुबह 10:45 बजे तक की कमाई सिर्फ 35 लाख रुपये रही, जिससे साफ है कि फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर सफर अब अंतिम चरण में है।

जहां सलमान खान की ‘सिकंदर’ दर्शकों को अपनी ओर खींचने में विफल साबित हो रही है, वहीं मोहनलाल की ‘एल 2 एम्पुरान’ ने मलयालम सिनेमा को नया मुकाम दे दिया है। आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या ‘सिकंदर’ अपनी गिरती साख को बचा पाएगी या नहीं।