11 फरवरी को सूवर्ण वनिक समाज के सौजन्य से बाराद्वारी सामुदायिक भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन
न्यूज़ टेल/जमशेदपुर: आगामी 11 फरवरी को सूवर्ण वनिक समाज पूर्वी सिंहभूम के सौजन्य से बाराद्वारी स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित 16 वां रक्तदान शिविर की तैयारी को लेकर श्री दुर्गा दत्ता एवं शंकर चौधरी की अध्यक्षता में सुभाष कॉलोनी स्थित बंग भवन में सुवर्ण वनिक समाज मानगो शाखा की बैठक की गई। बैठक के दौरान रक्तदान शिविर की तैयारी की समीक्षा की गई तथा सभी सदस्यों को अधिक से अधिक रक्तदाताओं को शिविर में एकत्रित करने के लिए समर्पित एवं संगठित प्रयास के लिए आग्रह की गई। सभी उपस्थित सदस्यों ने लक्ष्य प्राप्ति के प्रति प्रतिबद्धता एवं संकल्प व्यक्त किया। आज की बैठक में मुख्य रूप से श्री दीपक दत्ता, रवींद्रनाथ दे, विनोद दे, धनंजय चंद्र, राजेश पोद्दार, राकेश पोद्दार, असित चौधरी,जीतू चंद्र, धर्मेंद्र दत्ता, मनोज दत्ता, गोपी चौधरी, संजय दत्ता, अमित दत्ता, सोनू पोद्दार, संदीप चंद्र, राजेश चंद्र ,विशाल दत्ता,आकाश दत्ता सहित समाज के समर्पित समाजसेवी उपस्थित रहें।