रक्तदान शिविर आयोजित
जमशेदपुरः रक्तदान को महादान माना गया है। यही कारण है कि समयय पर शहर में रक्तन शिविर का आयोजन किया जाता है और लोग इसमें शामिल होकर रक्तदान भी करते हैं। इस क्रम में आज मारवाडी युवा मंच द्वारा स्व. सावित्री देवी चौधरी की याद में अग्रसेन भवन में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जहां सैकड़ो यूनिट रक्त संग्रह हुआ। इस शिवर में लोग स्वेच्छा से रक्तदान करने पहुंचे।
वहीं शिविर में एक अलग तश्वीर भी दिखी। यहां रक्तदान के दौरान एक महिला मोबाइल में अपने सोशल मीडिया अकाउंट में व्यस्त थी। इससे यह साबित होता है कि चाहे आप किसी भी परिस्थिति में हों, मोबाइल आपकी एक बड़ी जरूरत बन चुका है और आप इसके बिना नहीं रह सकते।