January 21, 2026

NEWS TEL

NEWS

कालाबाजारी करने वाले गिरफ्तार

राँची: पूरा देश आपदा की घड़ी के दौर से जूझ रहा है। हर इंसान एक दूसरे की मदद के लिए आगे बढ़ रहा है। लेकिन कुछ ऐसे भी स्वार्थी लोग हैं जो आपदा को अवसर समझ रहे हैं और मानवता को ताक पर रखकर गलत कारोबार कर रहे हैं। राजधानी रांची के कई इलाकों में ऑक्सीमीटर, फ्लो मीटर जैसे लाइफ सेविंग यंत्र ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा है 11 सौ की चीजों को 4000 और दो हजार की कीमत की चीजों को 6 हज़ार की कीमत पर बेचकर ब्लैक मार्केटिंग की जा रही है। जिस पर पुलिस लगातार नकेल कस रही है। इसी कड़ी में कोतवाली थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर ऐसे ही 5 लोगों को गिरफ्तार किया है ।गिरफ्तार व्यक्ति मेडिकल इक्विपमेंट सामानों से जुड़े हुए हैं और वे ऑक्सीमीटर ,फ्लो मीटर जैसे जरूरी चीजें ऊंचे दामों पर बेच रहे थे। 2 लोगों की गिरफ्तारी किशोरगंज चौक से हुई है और 3 की गिरफ्तारी अपर बाजार से की गई है और एक मां भवानी एजेंसी के मालिक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है और जांच कर रही है।

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.