बीजेपी के स्टार परफॉर्मर, नितिन गडकरी और ‘मामा’,शिवराज सिंह चौहान को BJP ने दिखाया संसदीय बोर्ड से बाहर का रास्ता, एक क्लिक में जानें सारे फेरबदल…

न्यूज़ टेल/डेस्क: भाजपा ने अपने संगठन में आज बुधवार 17 अगस्त को बड़ा बदलाव किया है. बीजेपी के संसदीय बोर्ड से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को हटा दिया गया है.
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, केंद्रीय मंत्री सारबनंदा सोनोवाल , पूर्व आईपीएस ऑफिसर इकबाल सिंह लालपुरा, पूर्व लोकसभा सासंद सत्यनारायण जाटिया, बीजेपी के ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लक्ष्मण और राष्ट्रीय सचिव सुधा यादव को पार्टी के संसदीय बोर्ड में शामिल किया गया है. इस बोर्ड में पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय अमित शाह व राजनाथ सिंह भी हैं.
बीजेपी ने पूर्व आईपीएस अधिकारी इकबाल सिंह लालपुरा को अल्पसंख्यक समुदायक के प्रतिनिधि के तौर पर बोर्ड में शामिल किया है. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, बीजेपी के आम सचिव भूपेंदर यादव, ओम माथुर और इसके महिला विंग की प्रमुख वनथि श्रीनिवासन को पार्टी के केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) में जगह दी गई है. पूर्व केंद्रीय मंत्री शहनवाज हुसैन और जुआल ओरान को इससे हटा दिया है. बता दें कि बीजेपी के संसदीय बोर्ड के सदस्य सीईसी के भी सदस्य होते हैं.