मनु स्मृति के सिद्धांतो को मानने वाली बीजेपी ने हमेशा दलितों का अपमान किया है – डा. अजय
दलितों का अपमान करना बीजेपी का चरित्र है, अमित शाह देश से माफी मांगे.
जमशेदपुर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में डा. भीम राव अंबेडकर के खिलाफ दिए गए बयान को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा अमित शाह का विरोध किया जा रहा है. इस क्रम में पूर्व सांसद सह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डा. अजय कुमार ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि मनु स्मृति के विचारों को मानने वाली भाजपा हमेशा दलितों का अपमान करती रही है. यही बीजेपी का चरित्र है. दरअसल बीजेपी के नेताओं की मानसिकता ही दलित विरोधी रही है, जो चाहे अनचाहे उनके बयानों में अकसर झलक जाता है.
रविवार को प्रेस बयान जारी डा. अजय ने कहा कि देश के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा देश के महान नेता एवं संविधान निर्माता डा. भीम राव अंबेडर का अपमान किया जाना केवल बाबा साहेब का अपमान नहीं बल्कि देश की करोड़ों दलितों का अपमान है जो बाबा साहेब को अपना भगवान मानते है. उन्होंने कहा कि भाजपा के दलित विरोधी नीति के कारण ही केंद्र सरकार जाति जनगणना कराने नहीं कराना चाहती है. ऐसा नहीं है कि बीजेपी का दलित विरोधी चरित्र पहली बार उजागर हुआ है. इससे पूर्व भी कई घटनाएं इसके प्रमाण हैं. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब हमारे लिए सदैव सम्मानित रहेंगे. यह महात्मा गांधी औऱ नेहरु की कांग्रेस ही है जिसने हमेशा दलितों का सम्मान किया है. इतिहास इसका गवाह है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को सार्वजनिक तौर पर देश से माफी मांगी चाहिए.
डा. अजय ने कहा कि बीजेपी हमेशा असल मुद्दा से देश वासियों का ध्यान भटकाने के लिए इस प्रकार का षड़यंत्र करती रहती है. आज देश अडानी मामले में सरकार का पक्ष जानना चाहती है लेकिन सरकार इस मामले में कुछ भी कहने को तैयार नहीं, वहीं संभल मामले में भी बीजेपी का चेहरा उजागर हो गया है. बीजेपी देश में बांटो और राज करो नीति के तहत कार्य करना चाहती है जिसको कांग्रेस कभी भी सफल नहीं होने देगी.