किसानों के लिये घड़ियाली आंसू बहाना बन्द करे भाजपा : सत्ता पक्ष
1 min readराँची: भाजपा द्वारा किसानों के लिये एक दिवसीय वर्चुअल धरना पर सत्ता पक्ष में शामिल दलों ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा की भाजपा किसानों के लिये घड़ियाली आंसू बहाना और ढोंग करना छोड़े, चुकी भाजपा के चाल चरित्र व दोहरे निति से देश की जनता वाकिफ है। पुरे देश के किसानों द्वारा अपनी मांगो के लीये, जब दिल्ली में धरना प्रदर्शन किया जा रहा था तो किसानों के साथ केन्द्र सरकार का क्या वर्ताव रहा किसी से छुपी हुई नहीं है। ठण्ड में किसान भाई -बहन किस तरह अन्दोलन करते रहे, किन्तु केन्द्र की गूँगी ,बहरी और अन्धी सरकार एक न सुनी।

महागठबन्धन की सरकार जैसे ही झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बनी ,सर्व प्रथम किसानों के हित में रैयत व गैर रैयत के 50 हजार का ऋण माफी की गई। किसानों के हित में राज्य सरकार ने फसल बीमा योजना के जगह झारखंड राज्य फसल राहत योजना लाने का निर्णय लिया। जिसके तहत राज्य सरकार बीमा कम्पनियों को पैसा नहीं देकर सिधे किसानों के खाते में पैसा देगी ,ताकि किसानों के फसल के हुए नुकसान की भरपाई हो सके। इसलिये भाजपा किसानों के लिये झूठी चिंता छोड़े।