दिल्ली में ईद-नवरात्रि पर फिर छिड़ी मांस न खाने की बहस, बीजेपी विधायक ने सेवइयां खाने की दी सलाह
1 min read
                
दिल्ली: नवरात्रि और ईद को लेकर दिल्ली में एक बार फिर मांस पर राजनीति गर्म हो गई है। पटपड़गंज से बीजेपी विधायक रविंदर सिंह नेगी ने बयान दिया है कि नवरात्रि के दौरान मंदिरों के आगे मांस की दुकानों को बंद किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिंदुओं के पर्व पर मांस की दुकानों के खुलने से हमारी धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं। इसके अलावा उन्होंने मीठी ईद पर सेवइयां खाने की अपील करते हुए कहा कि इस मौके पर बकरे की बलि नहीं दी जानी चाहिए।

मांस की दुकानों पर बंदी की अपील
विधायक नेगी ने कहा कि उन्होंने अपने क्षेत्र के व्यापारियों से नवरात्रि और मंगलवार को मांस की दुकानों को बंद करने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि उनके आग्रह के बाद अब पटपड़गंज में मंगलवार को मांस की दुकानें बंद रहने लगी हैं। नेगी ने कहा कि वह इस संबंध में जिला अधिकारी (DM) को पत्र लिखकर नवरात्रि के दौरान मंदिरों के पास मांस की दुकानों को बंद रखने की मांग करेंगे।

बीजेपी विधायक नीरज बसोया और करनैल सिंह का समर्थन
बीजेपी विधायक नीरज बसोया ने भी नवरात्रि के दौरान मांस की दुकानों को बंद करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि रेजिडेंशियल इलाकों में मांस की दुकानें नहीं होनी चाहिए। वहीं, बीजेपी विधायक करनैल सिंह ने भी प्रशासन से अपील की कि नवरात्रि के दौरान मांस की दुकानें बंद रहनी चाहिए।

ईद और नवरात्रि की तारीखें
गौरतलब है कि इस साल नवरात्रि 30 मार्च से शुरू हो रही है, जबकि ईद 31 मार्च या 1 अप्रैल को मनाई जा सकती है। हर साल की तरह इस बार भी नवरात्रि और ईद के मौके पर मटन पॉलिटिक्स चर्चा का विषय बन गई है। इससे पहले भी दिल्ली में त्योहारों पर मांस को लेकर विवाद होते रहे हैं।