महिला की जान बचाने वाले पत्रकार का भाजपा नेता विकास सिंह करेंगें सम्मान
1 min readJAMSHEDPUR : एमजीएम अस्पताल की हालत दिन पर दिन बदतर होते जा रही है भाजपा नेता विकास सिंह ने बताया कि सूबे के स्वास्थ्य मंत्री सह स्थानीय विधायक श्री बन्ना गुप्ता को अस्पताल के अधीक्षक और उपाधीक्षक के ऊपर भरोसा तनिक भी नहीं है इसलिए उन्होंने एक प्रतिनिधि को अस्पताल में बैठा रखा है पूरा अस्पताल मंत्री के प्रतिनिधि के कारगुजारी से परेशान हैं अनेकों उपकरण खराब पड़े हुए हैं मंत्री के प्रतिनिधि के कारण कोई भी संवेदक इसमें काम करने को रुचि नहीं दिखा रहा है अस्पताल के कर्मचारियों की गलती के कारण विगत रात बच्चे और उसकी मां का जान चला गया एक गर्भवती महिला उस समय बाल-बाल बच गई जब हिंदुस्तान अखबार के छायाकार अमजद खान की नजर उस पर पड़ी और कोई भी संवेदक का अथवा अस्पताल कर्मचारी उसकी सहायता नहीं कर रहा था। तब अमजद खान ने स्वयं अपने उस महिला को गोद में उठाकर गायनिक वार्ड तक पैदल ले जाकर उसकी जान बचाई । मानवता की मिसाल अमजद खान ने पेश किया है भाजपा नेता विकास सिंह उस महिला की जीवन बचाने हेतु अमजद खान का स्वागत महेंद्र मैरिज हॉल में करेंगे।