January 20, 2026

NEWS TEL

NEWS

रामनगर के बसंत बिहार फ्लैट में आग लगने की सूचना पर पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह, राहत शिविर में आश्रय लिए लोगों के बीच बांटा ट्रॉपिकना जूस, पावरोटी एवं पेयजल, गोदाम और कंज्यूमर के घर के बीच होता गैस कटिंग – विकास सिंह

1 min read

न्यूज़ टेल/जमशेदपुर: (साहिल अस्थाना) कदमा के रामनगर स्थित बसंत विहार फ्लैट में आज सुबह लगभग 9:30 बजे गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई । चौथी मंजिल में लगातार दो सिलेंडर के फटने से फ्लैट में रह रही महीला का मौके में ही निधन हो गया । विस्फोट और आग के साथ साथ धुवां अधिक रहने के कारण बिल्डिंग के अन्य फ्लैटों में रहने वाले लोगों अपनी जान बचाने के लिए के ऊपर और फ्लैट के बाहर भागने लगे ।

मौके पर जिला प्रशासन ने तत्परता दिखलाते हुए फायर ब्रिगेड के साथ-साथ रेस्क्यू टीम को लगाया जिससे जल्द ही आग में काबू पाया गया सभी लोगों को सुरक्षित के बगल में स्थित रामनगर के सामुदायिक भवन में ठहराया गया हैं। भाजपा कदमा मंडल के अध्यक्ष राजेश सिंह अपने तत्परता दिखलाते हुए फायर ब्रिगेड के साथ-साथ जिला प्रशासन एवं जुस्को प्रबंधन को को सूचना घटनास्थल में पहुंचकर सर्वप्रथम देने का कार्य किया ।

घटना की सूचना मिलने पर भाजपा नेता विकास सिंह कदमा पहुंच कर आगजनी की घटना में दुख प्रकट करते हुए कहा की गैस गोदाम से लेकर कंज्यूमर के घर के बीच में खुलेआम गैस कटिंग का काम चलता है जिसके कारण गैस का सील, वासर, नॉब आदि क्षतिग्रस्त हो जाता है जिससे आए दिन ऐसी घटना घटने रहती है और लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है ।

जिला प्रशासन को गैस कटिंग का काम रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है । भाजपा नेता विकास सिंह सामुदायिक भवन के राहत शिविर में जाकर लोगों से मिलकर उनका दुख दर्द जाना उन्हें हिम्मत बढ़ाया इसके साथ ही लोगों के बीच ट्राफिकाना फल जूस,पावरोटी एवं पेयजल का वितरण किया । विकास सिंह ने जिला प्रशासन फायर ब्रिगेड के साथ-साथ अनुमंडला पदाधिकारी के काम की सराहना करते हुए कहा कि उनकी तत्परता के कारण ही अन्य फ्लैटों को आग अपनी चपेट में नहीं ले पाया । मौके में मुख्य रूप से विकास सिंह,राजेश सिंह, अरविंद महतो, बिनोद रजक ,रमेश बास्के ,विक्की यादव भोला शंकर ,कृष्णा देवी ,बबिता देवी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.