लापता हर्ष को खोजने के लिए भाजपा नेता विकास सिंह ने थानेदार से लगाई गुहार
1 min readJAMSHEDPUR : उलीडीह राजेंद्र नगर के रहने वाले श्रीराम शर्मा के 17 वर्षीय छोटे पुत्र हर्ष कुमार रविवार के दिन रात्री 11.30 pm अपने घर से कहीं चले गया है साथ ही एक नोटशीट भी लिखा है जिसमें कहा है कि पढ़ाई के दबाव के चलते वह घर छोड़कर जा रहा है उसने अपने नोटशीट में लिखा है कि वह काम करना चाहता है और उसकी मां पिताजी चाहते थे कि वह चुकी आठवां पास है मैट्रिक पास कर ले। 2 दिन तक उसके माता-पिता सारे रिश्ते नाते दार के यहां खोजने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं मिला तब उसके पिता श्री राम शर्मा अपनी पत्नी के साथ भाजपा नेता विकास सिंह से संपर्क किया भाजपा नेता विकास सिंह श्रीराम शर्मा और उनकी पत्नी को लेकर उलीडीह थाना जाकर थानेदार को सारे मामले की जानकारी दी ।
थानेदार ने बताया कि प्रयास रहेगा कि जल्द उनका बेटा मिल जाए । श्रीराम शर्मा और उनकी पत्नी का रो रो कर बुरा हाल हुआ है विकास सिंह ने उन्हें हिम्मत रखने को कहा और हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया ।
